मुरादाबाद

हाथों में हाथ और आंखों में आंसू, ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा, लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक और युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। लोगों ने बताया कि दोनों जान देने से पहले एक दूसरे से गले लगकर रो रहे थे।

2 min read
PC: AI

यह दर्दनाक हादसा बुधवार रात करीब एक बजे हुआ जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र की है।

लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात युवक और युवती मुरादाबाद-चंदौसी रेलवे लाइन पर पहुंचते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था और ट्रेन को आता देख एक-दूसरे को गले लगाकर रो रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार से मालगाड़ी वहां पहुंची। लोको पायलट ने उन्हें हटने का इशारा किया, कई बार हॉर्न भी बजाया, लेकिन दोनों ट्रैक से नहीं हटे और ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

फैक्ट्री में काम करता था सुशांत

मृतकों की पहचान सैफपुर जगन गांव निवासी 20 वर्षीय सुशांत और 17 वर्षीय आशी के रूप में हुई है। सुशांत मुरादाबाद में अपने बड़े भाई के साथ रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था। वहीं, आशी ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की थी। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन बताया जा रहा है कि पारिवारिक या सामाजिक दबाव के कारण वे परेशान थे।

कई हिस्सों में बंट गया शरीर

पुलिस के अनुसार, दोनों ने देर रात घर से चुपचाप निकलकर आत्महत्या का यह कदम उठाया। शवों की स्थिति बेहद क्षत-विक्षत थी और पांच हिस्सों में बंट चुके थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही चलेगा।

Updated on:
19 Jun 2025 05:35 pm
Published on:
19 Jun 2025 05:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर