मुरादाबाद

पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा, चप्पलों से की पिटाई, हाथ-पैर बांधकर घसीटा

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साई पत्नी ने दोनों को चप्पलों से पीटा, मायके वालों की मदद से पति के हाथ-पैर बांधकर सड़क पर घसीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को थाने ले जाकर समझौता कराया।

2 min read
पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा | Image Source - Social Media 'FB'

Wife beats husband slippers in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा के मुहल्ला बड़ा मंदिर इलाके में बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला ने मौके पर हंगामा करते हुए दोनों की पिटाई शुरू कर दी। भीड़ इकट्ठा हो गई और देखते ही देखते मामला सनसनीखेज हो गया।

ये भी पढ़ें

अमरोहा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! एसपी ने 10 चौकी इंचार्ज, एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और 56 सिपाहियों का किया तबादला

20 दिन से घर छोड़कर दूसरी महिला संग रह रहा था पति

जानकारी के अनुसार, युवक पिछले 20 दिनों से अपने घर नहीं गया था। इस दौरान वह पाकबड़ा में ही एक दूसरी महिला के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे जब उसने अपने पति को उस महिला के साथ देखा तो वह आगबबूला हो उठी और शोर मचाते हुए दोनों को पकड़ लिया।

भीड़ के सामने चप्पलों से पिटाई

पत्नी ने गुस्से में आकर पति और महिला दोनों को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने अपने मायके वालों को भी मौके पर बुला लिया। मायके वालों ने पहुंचकर पति के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसे खींचते हुए सड़क पर घसीटा। इस नजारे को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस पहुंची, तीनों को थाने ले गई

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले गई। वहां पति-पत्नी के परिजन भी आ पहुंचे। काफी देर तक चली बातचीत और समझौते के बाद मामला शांत कराया गया। पत्नी अपने पति को अपने साथ लेकर चली गई जबकि दूसरी महिला को पुलिस ने अलग भेज दिया।

पुलिस का बयान

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया है। किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज कराने के लिए कोई तहरीर नहीं दी है, इसलिए आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।

Also Read
View All

अगली खबर