मुरादाबाद

मुरादाबाद में रसगुल्ला खाने को लेकर शादी में चले लाठी-डंडे, लोगों ने बरातियों को जमकर पीटा, दूल्हा पहुंच गया अस्पताल

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में खाने को लेकर विवाद होने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने बरातियों पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान दूल्हे के भाई समेत चार लोग घायल हुए हैं।

less than 1 minute read
Moradabad News In Hindi

Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के रफातपुर गांव में रसगुल्ला खाने को लेकर दुल्हन और दूल्हे के पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा लेकर बरातियों पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। जिसमें दूल्हे का भाई दिलीप, विवेक समेत चार लोग घायल हो गए। बरात में खाने से समय मारपीट होने से अफरातफरी मच गई। बरातियों ने 112 नंबर पर काल करके पुलिस बुलाई। पुलिस ने किसी तरह से मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया।

घटना के बाद दूल्हा अनमोल खुद घायलों को लेकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा और उनका इलाज कराया। जिला अस्पताल में भर्ती दूल्हे के भाई दिलीप ने बताया कि बुधवार को लड़की वाले लगन लेकर आए थे। उन्होंने खातिरदारी में शराब न परोसने पर नाराजगी जताई थी। धमकी दी थी कि जब बरात लेकर आओगे तब हम तुमको बताएंगे कि खातिरदारी कैसे होती है। शराब पीने को नहीं देने का बदला लेने के लिए ही लड़की पक्ष के लोगों ने शादी समारोह के दौरान हमला किया है।

Also Read
View All

अगली खबर