मुरादाबाद

यूपी में अप्रैल में ही महसूस हुई मई-जून जैसी गर्मी, तापमान 36.4 डिग्री पार, हीट वेव अलर्ट जारी

UP Weather: यूपी के मुरादाबाद में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। बीते तीन दिनों में तापमान में 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और पारा 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

less than 1 minute read
यूपी में अप्रैल में ही महसूस हुई मई-जून जैसी गर्मी

UP Weather News:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते तीन दिनों में तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस तक की तेजी दर्ज की गई है। अब हालात ऐसे हैं कि सिर्फ दिन ही नहीं, बल्कि रातों में भी लोगों को गर्मी बेहाल कर रही है।

तेज धूप और चढ़ते पारे ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने हीटवेव और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

अप्रैल में जून जैसी गर्मी

मुरादाबाद जिले का मौसम पिछले एक सप्ताह में तेजी से बदला है। तेज धूप और लगातार बढ़ता तापमान अप्रैल के पहले सप्ताह में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास करा रहा है। गुरुवार की सुबह से ही धूप खिली रही, और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे तेज धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया।

तेजी से बदला मौसम

गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह आंकड़े बताते हैं कि अब दिन और रात, दोनों समय गर्मी का असर साफ महसूस किया जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर