Sabih Khan News: एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान का सफर सिंगापुर और अमेरिका होते..
Indian-origin Sabih Khan becomes Apple new COO: एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को कंपनी का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे मौजूदा COO जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान वर्तमान में एप्पल में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं और बीते 30 वर्षों से कंपनी से जुड़े हुए हैं।
सबीह खान का जन्म वर्ष 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था। स्कूली शिक्षा के दौरान उनका परिवार सिंगापुर चला गया, और बाद में वे अमेरिका में बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली और फिर RPI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
सबीह खान ने 1995 में एप्पल जॉइन किया। इससे पहले वे जीई प्लास्टिक्स में एक इंजीनियर के रूप में कार्य कर चुके थे। एप्पल में उन्होंने ग्लोबल सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को मजबूती देने में बड़ी भूमिका निभाई।
एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान की तारीफ करते हुए उन्हें सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड बताया। कुक ने कहा, "सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं, जिन्होंने एप्पल के उत्पादों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से दुनिया भर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।"
उन्होंने बताया कि सबीह खान ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया और एप्पल के कार्बन फुटप्रिंट को 60% तक घटाने में सफलता हासिल की।
सबीह खान जुलाई महीने के अंत तक COO का पद संभाल लेंगे। वहीं, रिटायरमेंट तक जेफ विलियम्स एप्पल वॉच और डिजाइन टीम की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। उनके रिटायर होते ही डिजाइन टीम सीधे CEO टिम कुक को रिपोर्ट करेगी। यह बदलाव एप्पल के भविष्य के लिए एक अहम मोड़ माना जा रहा है, जहां सबीह खान का अनुभव और नेतृत्व कंपनी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।