Moradabad News: मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने के एसएचओ संदीप कुमार मिश्रा को एसएसपी सतपाल अंतिल ने लाइन हाजिर कर दिया है। महीनेभर पहले ही संदीप को चार्ज मिला था। उन्हें सर्विलांस सेल से सिविल लाइंस थाने के इंचार्ज की कुर्सी मिली थी।
Moradabad News Today: मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल की ऑनलाइन जनसुनवाई के दौरान फरियादी को खरीखोटी सुनाना सिविल लाइंस थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने संदीप मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही अन्य कर्मियों को सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया।
मुरादाबाद कप्तान की ऑनलाइन क्लास में पहले ही दिन सिविल लाइंस थाना प्रभारी संदीप मिश्रा फेल हो गए। एससपी ने उन्हें तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। इनके अलावा भी कई थाना प्रभारियों को चेतावनी दी है कि वह अपने कार्य में सुधार करने लें वरना उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एसएसपी सतपाल अंतिल शुक्रवार सुबह अपने दफ्तर में बैठकर सुनवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को वर्चुअल मीटिंग में जोड़ रखा था। फरियादी की शिकायत पर वह संबंधित थाना प्रभारी से पूछ कर उचित कार्रवाई के आदेश दे रहे थे।
सबसे ज्यादा मामले सिविल लाइंस थाने से संबंधित पहुंच रहे थे। एक के बाद एक कई शिकायतें इसी थाने पहुंचीं। एसएसपी इस बात को नोट कर रहे थे। उन्होंने थाना प्रभारी से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को आदेश दिए कि थानों पर अधिक से अधिक सुनवाई की जाए और शिकायतों का निस्तारण किया जाए ताकि उन्हें बार-बार भटकना न पड़े। इसके बाद कप्तान दूसरे फरियादी की शिकायत सुनकर मझोला थाना प्रभारी से पूछताछ करने लगे।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी संदीप मिश्रा वर्चुअल मीटिंग में में म्यूट का बटन नहीं दबाया। इस दौरान थाना प्रभारी अपने दफ्तर में एक फरियादी को उल्टा सीधा सुनाने लगे। इसके अलावा फरियादी को लंबा चौड़ा ज्ञान भी देने लगे। कप्तान सब कुछ सुन रहे थे। उन्होंने थाना प्रभारी की इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल लाइनहाजिर करने के आदेश दे दिए। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सिविल लाइंस थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया।
अन्य थाना प्रभारियों को भी चेतावनी दी है कि वह अपने कार्य में सुधार कर लें। जनसुनवाई के दौरान सभी थाना प्रभारी वर्चुअल मीटिंग में जोड़े जा रहे हैं अगर कोई थाना प्रभारी मौजूद नहीं होते हैं तो उनकी जगह क्राइम इंस्पेक्टर या सेकेंड अफसर वर्चुअल मीटिंग में जुड़ते हैं।