Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर लगातार अनदेखी किए जाने के मामले में DIG के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मझोला थाने के इंस्पेक्टर आरपी शर्मा को निलंबित कर दिया गया।
Inspector suspended on orders of DIG Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के लिए थाने, चौकी और अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़े, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने DIG मुनिराज जी से मिलकर बार-बार शिकायत की, बावजूद इसके थाना पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
पीड़िता ने बताया कि उसका रिश्ता भगतपुर निवासी ओमकार से तय हुआ था, जो सेल्स टैक्स विभाग में क्लर्क है। जनवरी में होटल में तिलक और गोदभराई की रस्में भी हुईं। लेकिन जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आई, आरोपी के परिवार ने दहेज में 30 लाख रुपये की मांग कर दी।
आरोप है कि ओमकार ने नया मुरादाबाद स्थित अपने घर में बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और दुष्कर्म किया। तय तारीख 9 मई को शादी से इनकार कर दिया गया।
सबसे पहले पीड़िता ने खुशहालपुर पुलिस चौकी में शिकायती पत्र दिया। चौकी इंचार्ज ने शादी का आश्वासन दिलवाया, लेकिन दो दिन बाद फिर इनकार हो गया। इसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी, मगर यहां भी सिर्फ समझौते का दबाव बनाया गया।
पीड़िता 23 अप्रैल को DIG मुनिराज जी से मिली। उन्होंने मझोला थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के निर्देश दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 22 मई, 28 मई और 29 मई को पीड़िता दोबारा DIG से मिली, पर हर बार उसे थाने से निराश लौटना पड़ा।
29 मई को DIG ने नाराजगी जताते हुए थाने को फोन किया और सख्त आदेश दिए, तब जाकर केस दर्ज हुआ।
उसी दिन मझोला थाने में ओमकार, सुरजीत सिंह, विवेक, राहुल, सुरेंद्र सिंह, हरि सिंह, राजेंद्री, प्रियंका और पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
DIG मुनिराज जी ने जांच की जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार को सौंपी थी। जांच में पीड़िता के आरोप सही पाए गए। इसके बाद मझोला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरपी शर्मा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए। उन्हें मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश भी दिया गया है।