UP Weather Update: गणतंत्र दिवस पर मुरादाबाद में सुबह ठंड रहेगी, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की संभावना है। परेड के दौरान हल्का कोहरा या धुंध संभव है। उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते मौसम ठंडा रहेगा।
UP Weather Update: यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, हरदोई, संभल, कानपुर शहर, इटावा रामपुर, बिजनौर और वाराणसी समेत अधिकतर जिलों में तापमान 20℃ के पार पहुंच गया है। साथ ही रात के समय में शरीर कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही, लेकिन घने कोहरा का सिलसिला अभी जारी है।
गणतंत्र दिवस पर इस बार सुबह के समय ठंड रहेगी। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है। हालांकि परेड के दौरान कोहरा बहुत अधिक परेशान नहीं करेगा। कुछ जगहों पर हल्का कोहरा या धुंध रह सकती है। हवाएं तेज चलेंगी। इनकी गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
आने वाले दो दिन में यूपी के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आ सकती है। यानी की सोमवार से यूपी में फिर ठंड की शुरुआत होगी। वहीं एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कभी दिन में खिली धूप लोगों को राहत देती है तो कभी सर्द हवा ठिठुरने पर मजबूर कर देती है।