मुरादाबाद

प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा भारी, गांव से भगा रहे परिजन, पुलिस पर मदद नहीं करने का लगा आरोप

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गांव की रहने वाली शशि वाला पत्नी छोटू पुत्र ओमपाल के साथ 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। कुछ समय पूर्व वह अपने गांव बीरमपुर पहुंचे तो गांव में आने के बाद युवती के परिजन उसे धमका रहे हैं।

less than 1 minute read
प्रेम विवाह करना युवती को पड़ा भारी

Moradabad News Today: मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र में बीरमपुर गांव की रहने वाली शशि वाला पत्नी छोटू पुत्र ओमपाल के साथ 2 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी पंजाब में रह रहे थे। कुछ समय पूर्व वह अपने गांव बीरमपुर पहुंचे तो गांव में आने के बाद युवती के परिजन ओमवीर पुत्र चोखे मोथा पुत्र चोखे सहित आदि लोग युवती के पति छोटू पुत्र ओमपाल व उसके परिजनों को धमका रहे हैं। गांव में रहने नहीं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से लगाई मदद की गुहार

युवती को लगातार झूठे मुकदमे में फसाने की धमकियां दी जा रही है। युवती का आरोप है कि वह कोतवाली बिलारी मदद के लिए पहुंची तो उसकी कोई मदद नहीं हुई। युवती का आरोप है कि चौकी से लेकर थाने तक उसे डाट फटकार के अलावा कोई मदद नही मिली है। अब युवती सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगा रही है और युवती की मांग है कि उसे उसके घर में सकुशल रहने दिया जाए। उसे परेशान ना किया जाए। युवती के घर वाले युवती के घर आकर परेशान करते हैं। धमकियां देते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर