Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में हुई कार्रवाई से विभाग भी हैरान रह गया। अस्पताल संचालक खुद को एमबीबीएस बता रहा था। बाद में पता लगा कि वो 12वीं पास है। औषधि निरीक्षक ने यहां दवाएं जब्त करने के साथ ही नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
Latest Moradabad News: स्वास्थ्य विभाग ने मुरादाबाद शहर के आशियाना कॉलोनी स्थित एमएचडी नर्सिंग होम पर छापा मार दिया। इस अस्पताल का संचालक अकरम 12वीं पास था। प्रसव की दो मरीजों को एंबुलेंस से महिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल का सीएमओ कार्यालय में पंजीयन भी नहीं मिला।
औषधि विभाग की टीम ने दवाओं को जब्त करने के साथ ही दो दवा के नमूने भी जांच के लिए भेजे हैं। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दे दी है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव बेलवाल ने पूछताछ की तो संचालक अकरम मिले। उनसे पंजीयन के पत्र मांगे गए। पूछताछ करने पर पता चला कि संचालक 12 कक्षा पास है। छजलैट के मुस्तापुर की भूरी और स्वादिकन का प्रसव हो चुका था। इन दोनों महिलाओं को एंबुलेंस से महिला अस्पताल भिजवाया गया। स्टाफ आलम, मुस्कान, अनीस के पास कोई स्टाफ नर्स का प्रशिक्षण नहीं था।
सर्जरी के बारे में पूछा गया तो पता चला कि डा. फरीदा रईस ने की हैं। वह एमबीबीएस हैं। यहां कोई मेडिकल आफिसर नहीं था। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर में रखीं दवाओं को औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा ने जब्त कर लिया। इन दवाओं के नमूने भी लिए गए हैं। कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मच गई। पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है।