मुरादाबाद

Holi in Moradabad: मुरादाबाद में होली को लेकर सज गए बाजार, मोदी-योगी के मुखौटे की मांग, खूब हो रही बिक्री

Holi in Moradabad: इस बार होली पर मुरादाबाद में बच्चों के कार्टून में मनपसंद मुखौट के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के मुखौटे बाजारों में छाए हुए हैं। इसके अलावा बाजार में क्रिकेट खिलाड़ियों के मुखौटों की खूब बिक्री हो रही है। 13 और 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Holi in Moradabad: मुरादाबाद में होली को लेकर सज गए बाजार..

Holi in Moradabad: होली के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। दुकानों पर पिचकारी, मुखौटे, रंग और अबीर-गुलाल की भरमार है। इस साल बच्चों में मोदी-योगी वाली पिचकारी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। मुरादाबाद के बाजारों में विभिन्न प्रकार की पिचकारियां उपलब्ध हैं। मोदी वाली छोटी पिचकारी 150 रुपये में और बड़ी पिचकारी 220 रुपये में मिल रही है। बेलन पिचकारी 140 रुपये, त्रिशूल पिचकारी 200 रुपये और कुल्हाड़ी वाली पिचकारी 150 रुपये में बिक रही है।

मोदी-योगी के मुखौटे की मांग

मुरादाबाद शहर के बुध बाजार, ताड़ीखाना, जीएमडी रोड, टाउन हाल, मानपुर, नीम का प्याऊ, गंज बाजार, गुरहट्टी बाजार, चौमुखा पुल, रेती स्ट्रीट, अमरोहा गेट, बर्तन बाजार, मंडी चौक, डबल फाटक, दस सराय, नवीन नगर, हरथला, पीतल नगरी व लाइनपार के बजारों में रंग, पिचकारी व मुखौटे की दुकानें सज गई हैं। जहां सबसे ज्यादा मोदी और योगी के मुखौटे की मांग दिख रही है।

भूत, बाल और कृश वाले मुखौटे 50 रुपये में

दुकानदारों का कहना है कि मुखौटों में भी अच्छी बिक्री देखने को मिल रही है। भूत, बाल और कृश वाले मुखौटे 50 रुपये में उपलब्ध हैं। रंगों में लाल और हरा रंग सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। डिब्बी वाले रंग 10 से 20 रुपये में मिल रहे हैं। अबीर-गुलाल में भगवा, लाल, हरा, पीला और बैंगनी रंग लोगों की पहली पसंद हैं।

Also Read
View All

अगली खबर