Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में छेड़खानी का विरोध करने पर छह छात्राओं को तेज रफ्तार कार से कुचल दिया। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपी यश सिरोही और दिव्यांशु पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं एक छात्रा की हालत नाजुक है।
Moradabad Crime News: मुरादाबाद के रामगंगा विहार में छेड़खानी का विरोध करने पर छह छात्राओं को कार से कुचलने के दो आरोपी घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शगुन सिंह और उसके साथी लक्ष्य बरेजा, उदय कौशिक गिरफ्तार हो चुके हैं। दिल्ली में भर्ती एक छात्रा की हालत नाजुक है। जबकि दो छात्राओं का इलाज मुरादाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
शुक्रवार को एडमिट कार्ड लेने के बाद घर आते समय छात्राएं रामगंगा विहार में गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल के पास खड़ी होकर बातचीत करने लगी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने छात्राओं को टक्कर मारकर घायल कर दी। सभी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं।