मुरादाबाद

मुरादाबाद को मिलेगी 400 करोड़ रुपये की सौगात, सीएम योगी 294 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Moradabad News: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 2 सितंबर को मुरादाबाद में 400 करोड़ रुपये की 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्टेडियम और अन्य चीजें शामिल हैं। नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि होंगे।

less than 1 minute read
मुरादाबाद को मिलेगी 400 करोड़ रुपये की सौगात

Moradabad News Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो सितंबर को मुरादाबाद कार्यक्रम में जिले की करीब 400 करोड़ रुपये की 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्टेडियम व अन्य चीजों को शामिल गया है। साथ ही नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट इसमें शामिल रहेंगे।

रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 47.51 किलोमीटर लंबी सड़कों के चौड़ीकरण, निर्माण की घोषणा करेंगे। इसके अलावा गांव रतनपुर कला में तीन एकड़ में मिनी स्टेडियम की सौगात देंगे। इस स्टेडियम पर करीब 7.72 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Also Read
View All

अगली खबर