Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले दिवाकर और ईरान की रहने वाली फायजा की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से बढ़कर शादी तक पहुंच गई है। लेकिन अब दोनों भारत आने के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं।
Moradabad News In Hindi: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद में रहने वाले दिवाकर और ईरान की रहने वाली फायजा की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से बढ़कर शादी तक पहुंच गई है। उसी के लिए दिवाकर ने ईरान पहुंचकर अपनी ईरानी मंगेतर से ईरानी रीतिरिवाजों के साछ शादी भी कर ली है। लेकिन अब भारत लौटने के लिए दोनों चिंतित नजर आ रहे हैं। दोनों की चिंता का कारण ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसी स्थिति को लेकर असमंजस है।
दिवाकर के अनुसार अगर कहीं से कुछ एस्केलेशन होता है तो हवाई यात्रा पर उसका खासा असर होगा और अगर ऐसा होता है तो वह दोनों वहां फंस जाएंगे। अगर स्थिति और ज्यादा गंभीर हुई तो और ज्यादा दिक्कत होंगी। फिलहाल वे दोनों भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। अभी सामान्य स्थिति को देखते हुए दोनों ही संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। लेकिन उनके अंदर अभी भी डर है।
मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर इस वक्त ईरान मे मौजूद हैं। बता दें कि दिवाकर की ईरानी प्रेमिका उनकी खातिर अपने पिता के साथ इंडिया पहुंची थीं। जहां मुरादाबाद मे दोनों की सगाई हुई थी। अब दिवाकर फायजा को लेने के लिए ईरान गए हुए हैं। करीब 3 महीने से दिवाकर ईरान मे हैं। वहां रहते हुए दोनों ने ईरानी रीतिरिवाज से शादी भी कर ली है। लेकिन उनको अब कहीं ना कहीं अपनी और अपनी मंगेतर फायजा की जान की चिंता सता रही है।
आपको बता दें कि ईरान में घूमने गए सभी भारतीय बहुत चिंतित हैं। चिंता करने का मूल कारण ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालातों का होना है। पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों में हमास कमांडर इस्माइल हनियेह की मौत के बाद तनातनी चल रही है।