मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, व्यापारियों में रोष

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में नगर निगम ने सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। जिसका व्यापारियों ने विरोध जताते हुए मोहलत मांगी है।

less than 1 minute read
Moradabad News: मुरादाबाद में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू..

Moradabad News: मुरादाबाद नगर निगम की टीम ने सोमवार को जीएमडी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर अभियान शुरू किया। इस दौरान व्यापारियों ने विरोध जताते हुए मोहलत मांगी। व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों से आग्रह किया कि उन्हें खुद से अतिक्रमण हटाने का समय दिया जाना चाहिए।

बता दें कि नगर निगम मुरादाबाद का यह अभियान 5 फरवरी तक सिविल लाइंस, कटघर, कोतवाली और मझोला थानों के बाजारों में चलेगा। शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण अभियान में देरी हुई, जबकि शुक्रवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया था। नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान को हर हाल में पूरा किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर