मुरादाबाद

UP Weather: यूपी मे ठंड का आगाज, जानें किन जिलों मे रहेगा कोहरा, जानिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather: यूपी के तापमान में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी में जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से रात ठंडी हुई है। वहीं कई जगह कोहरा भी देखने को मिल रहा है।

less than 1 minute read

UP Weather Update:उत्तर प्रदेश का मौसम तेजी से बदल रहा है, ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। कई जिलों मे तापमान में गिरावट आई है, इसी के चलते न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को यूपी के कई जिलों में कहीं ज्यादा कोहरा तो कहीं काम कोहरा देखने को मिला है, जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आईएमडी के अनुसार 6 नवंबर को प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी इलाकों मे धुंध दिखाई देगी।

मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में घना कोहरा छा सकता है, जिसकी दृश्यता 50 मीटर से लेकर 500 मीटर तक हो सकती है। इनमें मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, सीतापुर, सिद्धार्थ नगर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, संत, महाराजगंज, बस्ती, कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया जिले शामिल है, जहां सुबह के समय कोहरा हो सकता है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा मेरठ में 15.6, निजामाबाद में 16.5, बरेली में 17.0 और आगरा में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं, प्रयागराज में मंगलवार को प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर