Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद के थाना भगतपुर इलाके के गांव लखनपुर लाडपुर में तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत के साए में है।
Leopard Attack In Moradabad: मुरादाबाद के गांव और उसके आसपास के इलाकों में खौफ का माहौल है। तेंदुए की खेतों में भागते हुए वीडियो वायरल हो रही है। गेहूं के खेत में तेंदुए के घुसने की सूचना मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तेंदुए के खेतों में होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाई।
बताया जा रहा है कि सूचना देने के तीन घंटे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जबकि तीन घंटे लगातार गांव और उसके आसपास के इलाकों में दहशत और खौफ का माहौल बना रहा। वन विभाग की टीम ने गेहूं के खेतों और उसके आसपास रेस्क्यू चलाकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी।