मुरादाबाद

Railway News: रेलवे के सिस्टम पर मुंबई एक्सप्रेस की जानकारी नहीं, काउंटर से निराश लौटे मुंबई जाने वाले यात्री

Railway News: लालकुआं से मुंबई के लिए नई ट्रेन की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। यात्री टिकट बुक करने के लिए परेशान हैं। यह ट्रेन 21 अक्तूबर से हर सोमवार को चलेगी और मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा व हापुड़ में रुकेगी। बुकिंग जल्द ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू होने की उम्मीद है।

less than 1 minute read
Railway News: रेलवे के सिस्टम पर मुंबई एक्सप्रेस की जानकारी नहीं।

Railway News: लालकुआं से मुरादाबाद होकर चलने वाली मुंबई एक्सप्रेस की जानकारी अब तक सिस्टम पर नहीं चढ़ पाई है। किराया सूची जारी न होने से यात्री बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं। यात्री मुरादाबाद से बांद्रा की बुकिंग कराने के लिए टिकट काउंटर पर पहुंचे। ट्रेन का विवरण सिस्टम पर न होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा।

इस ट्रेन का संचालन 21 अक्तूबर से हर सोमवार को लालकुआं से होगा। रेलवे ने समय सारिणी से लेकर ठहराव तक सारी जानकारी साझा की है, लेकिन बुकिंग शुरू नहीं की है। मंडल के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा व हापुड़ स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। वापसी में यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर मंगलवार को चलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर