
weather
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। गांवों में कंबल और शॉल निकल गए हैं। सुबह के समय लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। रात के समय भी चादर ओढ़ने का मन करने लगा है। ऐसे में ग्रामीण उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। अब सवाल ये है कि शहरों में सर्दी कब महसूस होगी?
मौसम विभाग की माने तो ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी इलाकों में ठंड महसूस होना शुरू हो जाएगी। यूपी के कई जिलों का में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे आ गया है। इसी के साथ मुरादाबाद में 19.5℃, आगरा में 19.4℃, मेरठ में 19.0℃, बरेली में 18.5℃, अयोध्या में 18.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
Published on:
18 Oct 2024 06:34 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
