मुरादाबाद

सपा विधायक नासिर कुरैशी समेत 18 पर प्लॉट कब्जाने का मामला, कोर्ट ने केस दर्ज करने के दिए आदेश, बेटे-बहू का नाम भी शामिल

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद की MP-MLA कोर्ट ने शुक्रवार को देहात सीट से सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी पर FIR करने का आदेश दिया है। इसमें बहू और बेटे भी नामजद आरोपी हैं। कोर्ट ने गलशहीद पुलिस को आदेश किया है कि इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करें।

less than 1 minute read
Moradabad News In Hindi

Moradabad News In Hindi: सपा विधायक नासिर कुरैशी समेत 18 लोगों पर प्लॉट कब्जाने का आरोप लगा है। कोर्ट ने इस मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा निवासी रईस ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों ने उससे मारपीट भी की थी। विरोध करने पर प्लॉट स्वामी और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई। गलशहीद क्षेत्र के असालतपुरा निवासी रईस ने एमपी-एमएलए कोर्ट में दावा पेश करते हुए बताया कि घर के पास ही उसका एक प्लॉट खाली पड़ा है।

27 मई 2024 को मोहल्ले के ही मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी, उनके बेटे हाजी आमिर कुरैशी, इरम पत्नी हाजी आमिर कुरैशी, अदनान, नोशीना, फराह, शमशाद, दिलशाद उर्फ कलुआ, इमरान मुशारिक, हस्नान, नोमान, मुमताज, शाहनूर, शुमना, रुबीना, जैस्मीन, गुल्लू समेत कुछ अज्ञात लोग प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। जिनके पास हथियार भी थे। रईस के बेटे आमिर फैसल ने उन्हें रोकना का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। आमिर फैसल अपनी जान बचाकर अपने घर की ओर भागा तो सभी उसके पीछे-पीछे घर में आ गए।

आमिर फैसल को उसके भाई मोहम्मद फैजियार ने बचाने का प्रयास किया तो जीशान ने उस पर तबल से हमलाकर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच आरोपी धमकी देते हुए चले गए। जो सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित ने गलशहीद थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वादी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता फसीउल्ला खां ने बताया कि इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत में की गई। अदालत ने गलशहीद प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Published on:
20 Jul 2024 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर