मुरादाबाद

Knowledge@Patrika: अब एक Click में ऐसे कर सकेंगे Voter List में बदलाव, बस करना होगा ये काम

Highlights घर बैठे Mobile से कर सकेंगे मतदाता सूची में अपना संशोधन इस पोर्टल पर भी जाकर कर सकेंगे ये बदलाव किसी बीएलओ समेत अन्य सरकारी ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

2 min read

मुरादाबाद। अगर आप की मतदाता सूची यानि (Voter List) वोटर लिस्ट में नाम से लेकर अन्य कोई गड़बड़ी है तो अब आपको उसके लिए किसी (BLO) बीएलओ या (Government Office) सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे एक (Click) क्लिक में वोटर लिस्ट में ये बदलाव कर सकते हैं। (India Election Commission) भारत निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा के अनुसार एनबीएस पोर्टल (Mobile App) मोबाइल एप को खोलकर आप मिनटों में संशोधन कर सकते हैं।

किसी भी एक (ID) आईडी का इस्तेमाल कर आसानी से कर सकते हैं बदलाव

भारत निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, वोटर लिस्ट में बदलाव के लिए (NBS PORTALAPP) एनबीएस पोर्टल ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में (Download) डाउनलोड कर लें। इसमें (Registration) रजिस्ट्रेशन के लिए दस में से किसी भी एक आईडी जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके बाद आप आसानी से इस (APP) ऐप पर अपने (Voter list) वोटर लिस्ट में अपना संशोधन कर लें। वही बता दे कि एक मतदाता का नाम दो जगहों पर वोटर लिस्ट में शामिल न हो, इसके लिए आईडी के साथ कलर फोटो भी प्रमाणित कराकर लगाना होगा।

सर्विस सेंटर पर भी जाकर करा सकतें है संशोधन

इसके अलावा जो लोग घर बैठ फोन पर ऐप के माध्यम से अपने वोटर लिस्ट में अपना संशोधन नहीं करा पा रहा है। उनके लिए कॉमन सर्विस सेंटर का दरवाजा खुला है। वह कॉमन सर्विस सेंटर में भी जाकर संशोधन करा सकते हैं। इसके साथ ही वह बीएलओ के पास जाकर संशोधन करा सकते हैं।

अधिकारियों संग बैठक कर दिये यह निर्देश

निर्वाचन आयुक्त ने मुरादाबाद में सर्किट हाउस में जिले के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी ईआरओ (इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन आफिसर) से फीड बैक लिया। साथ ही डुप्लीकेट और मृतक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से से प्राथमिकता के आधार पर काटे जाने के आदेश दिये।

Published on:
09 Oct 2019 01:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर