Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक युवक की मौत झोलाछाप डॉक्टर के हाथों हो गई। झोलाछाप ने युवक को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके लगते ही युवक की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
Moradabad News Today: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में झोलाछाप के इलाज से युवक की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार, थाना मझोला इलाके के सूर्य नगर निवासी सोनू कश्यप (25) फर्म में काम करता था। उसे कई दिन से बुखार आ रहा था। रविवार को युवक को परिवार के लोगों ने मोहल्ले में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप को दिखाया। सोनू के पिता दिनेश कश्यप का आरोप है कि झोलाछाप ने उसे इंजेक्शन लगा दिया था। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे किसी दूसरे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।