Moradabad News: यूपी के अमरोहा, बिजनौर और रामपुर जिलों में राज्य कर विभाग की टीमों ने पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी। जांच में तीनों फर्मों में छह करोड़ का स्टॉक कम मिला और कारोबारियों ने एक करोड़ रुपये तत्काल जमा किए।
Moradabad News Today: राज्य कर विभाग की टीमों ने अमरोहा जिले के गजरौला, बिजनौर और रामपुर जिले में शनिवार की रात पटाखा कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी। जांच के दौरान तीनों कारोबारियों की फर्मों में छह करोड़ का स्टॉक कम मिला। जांच में पता चला कि कारोबारियों ने माल बेच दिया था, लेकिन कागज में नहीं दर्शाया था।
करोड़ों की जीएसटी चोरी का मामला आने पर अधिकारियों ने कागज कब्जे में ले लिए। वहीं मौके पर ही कारोबारियों ने करीब एक करोड़ रुपये जमा कराए। प्रमुख सचिव ने अपर आयुक्त ग्रेड-1 आरएस द्विवेदी को अभियान चलाकर पटाखा कारोबारियों की छानबीन के निर्देश दिए थे।