मुरादाबाद

IMD Weather Forecast: 45 जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, जानें 29 जून से 4 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान

IMD Weather Forecast: रविवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आएगा। मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश और 45 से ज्यादा शहरों में गरज-चमक व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
IMD Weather Forecast: photo patrika

Rain alert in 45 cities and know IMD Weather Forecast: आज रविवार को उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मॉनसून की सक्रियता बढ़ी, 4 जुलाई तक चलेगा बारिश का सिलसिला

राज्य में निम्न दबाव क्षेत्र, चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका की वजह से मॉनसून की सक्रियता तेज हो गई है। इसके चलते 4 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है। आज पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

24 से 48 घंटे में पूरा यूपी मॉनसून की चपेट में

अगले 24 से 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों को भी पूरी तरह ढक लेगा। इससे पूरे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और बढ़ जाएगी। अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।

तराई क्षेत्रों में 30 जून को अति भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून को उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरी और मध्यवर्ती जिलों में भी 2 से 3 दिन के भीतर कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा के आसार हैं।

इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आज रविवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और संभल में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सीतापुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, शामली, बागपत, मेरठ, संभल, बदायूं आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

इन 45 शहरों में गरज-चमक और बिजली गिरने का खतरा

फतेहपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा, कासगंज, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, इटावा, औरैया, मैनपुरी, फिरोजाबाद सहित 45 से अधिक शहरों में आज गरज-चमक, तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

29 जून से 4 जुलाई तक यूपी में मौसम का पूर्वानुमान

29-30 जून: पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना। कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी।

1-4 जुलाई: अधिकांश जिलों में वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी। मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश, बिजली और तेज हवाओं के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें। विशेषकर ग्रामीण और खुले इलाकों में बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं।

Published on:
29 Jun 2025 07:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर