
UP News: अर्थी को कंधा देते सिपाही | Image Source - Social Media
Soldiers carrying bier on their shoulders in UP: सोशल मीडिया पर दो सिपाहियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शव यात्रा के दौरान अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कुछ लोग इसे सिपाहियों की इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल बता रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे जानबूझकर वायरल कंटेंट के तौर पर तैयार किया गया वीडियो कह रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पूर्व में मुरादाबाद क्षेत्र में किसी अंतिम यात्रा के दौरान बनाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने सीओ पुलिस लाइन अभिषेक कुमार को जांच सौंपी है।
एसपी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वीडियो और उसमें नजर आ रहे सिपाहियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है और पुलिस विभाग भी अब मामले की तह तक जाने में जुट गया है।
Published on:
29 Jun 2025 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
