
Moradabad: पांच लाख की नकदी और जेवर लेकर सगी बहनें लापता - AI Generated Image
Two sisters missing in Moradabad: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के अचानक लापता हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों के अनुसार, दोनों बहनें घरेलू सामान लेने के बहाने बाजार गई थीं और फिर वापस नहीं लौटीं।
पीड़िता का आरोप है कि लड़कियां घर से 5 लाख रुपये नकद और शादी के लिए रखे गए जेवरात भी अपने साथ लेकर गई हैं। इनमें मंगलसूत्र, कुंडल जैसे कीमती जेवर शामिल हैं।
लड़कियों की मां ने बताया कि 24 जून को जब वह गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाने गईं तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय उन्हें थाने से भगा दिया।
बाद में जानकारी मिली कि मोहल्ले में रहने वाला युवक रंजीत सैनी भी घर से गायब है और उसने ही बहनों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है।
महिला ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की हाल ही में गोद भराई हुई थी और शादी की तैयारियों के लिए बैंक से 5 लाख रुपये निकाले गए थे, जो घर में ही रखे थे।
पीड़िता को संदेह है कि उसकी बेटियों के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है, जिससे वह काफी डरी और परेशान है।
थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने एसएसपी से संपर्क किया। एसएसपी के आदेश पर मझोला पुलिस ने नामजद युवक रंजीत सैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
फिलहाल पुलिस दोनों बहनों और आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। मामला गंभीर होने के चलते जांच तेज कर दी गई है।
Published on:
29 Jun 2025 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
