
रामनगर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार | Image Source - Patrika
Moradabad BTech student dies in Ramnagar Accident: रामनगर के जिम कॉर्बेट घूमने गए मुरादाबाद के चार छात्रों की कार शनिवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे आईएफटीएम कॉलेज में बीटेक कर रहे छात्र आदित्य ठाकुर (निवासी मोरा मस्तकम, काजीपुरा, मुरादाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, मृतक आदित्य ठाकुर मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एक पुलिसकर्मी का बेटा था और आईएफटीएम कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोग भी शोक जताने आदित्य के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
जानकारी के अनुसार, आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ कार से रामनगर के जिम कॉर्बेट घूमने निकला था। शनिवार सुबह रामनगर क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस परिजनों से संपर्क में है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Published on:
28 Jun 2025 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
