25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनगर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मुरादाबाद के बीटेक छात्र की मौत, जवान बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम

Ramnagar Accident: रामनगर में जिम कॉर्बेट घूमने गए मुरादाबाद के बीटेक छात्र की शनिवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे तीन अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के पिता मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabad BTech student dies in Ramnagar Accident

रामनगर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार | Image Source - Patrika

Moradabad BTech student dies in Ramnagar Accident: रामनगर के जिम कॉर्बेट घूमने गए मुरादाबाद के चार छात्रों की कार शनिवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे आईएफटीएम कॉलेज में बीटेक कर रहे छात्र आदित्य ठाकुर (निवासी मोरा मस्तकम, काजीपुरा, मुरादाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम

पुलिस के अनुसार, मृतक आदित्य ठाकुर मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एक पुलिसकर्मी का बेटा था और आईएफटीएम कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोग भी शोक जताने आदित्य के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।

जिम कॉर्बेट घूमने निकले थे चार दोस्त

जानकारी के अनुसार, आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ कार से रामनगर के जिम कॉर्बेट घूमने निकला था। शनिवार सुबह रामनगर क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म पीड़िता की फरियाद अनसुनी, DIG के सख्त एक्शन के बाद इंस्पेक्टर निलंबित, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस कर रही जांच, घायलों का चल रहा इलाज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस परिजनों से संपर्क में है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग