Rain forecast in 22 districts of Uttar Pradesh: यूपी में अब अच्छी खासी गर्मी पड़ रही है। आने वाले दिनों में धीरे-धीरे और भी गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
Moradabad, Rampur, Bijnor Rain Alert: उत्तर प्रदेश में अचानक मार्च में मई वाली गर्मी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। दिन में तेज धूप खिल रही है। धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। तो वहीं अगले 72 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है।
यूपी के इन जिलों में बारिश (UP Rains)
जानें यूपी के मौसम का हाल
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले आया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के ऊपर ही ठहर गया है। अब एक नया सिस्टम बन रहा है, जिसकी वजह से बादलों की आवाजाही और बारिश की स्थिति बन रही है। जिस वजह से कुछ स्थानों पर पानी की बौछारें पड़ सकती हैं या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा।