Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में वैलेंटाइन-डे पर राष्ट्रीय बजरंग दल की चेतावनी का असर दिखाई दिया। दल के कार्यकर्ताओं ने पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी की। लेकिन कोई प्रेमी जोड़ा न दिखने पर संतोष जताया।
Moradabad News: मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल ने वैलेंटाइन-डे के विरोध में ऐलान किया था कि जोड़े को पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ देखकर राखी बंधवाई जाएगी। राष्ट्रीय बजरंग दल की 12 टीम शहर में और 20 टीम मुरादाबाद ग्रामीण इलाके में प्रेमी युगलों को देखने के लिए लगी रही।
यह भी पढ़ें:
बता दें कि सभी पार्कों में भी देखा परन्तु कहीं भी कोई जोड़ा देखने को नहीं मिला। इस पर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने युवाओं को धन्यवाद दिया और आभार जताया कि उन्होंने राष्ट्रीय बजरंग दल की अपील का सम्मान किया। साथ ही पाश्चात्य संस्कृति के पर्व वेलेंटाइन-डे की जगह भारतीय संस्कृति का पालन किया।