मुरादाबाद

Moradabad Crime: दहेज में कार न मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता, होने वाली दुल्हन की बहन के साथ दुष्कर्म का आरोप

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी बेटे के मंगेतर समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया है कि दहेज में कार न मिलने पर आरोपियों ने रिश्ता तोड़ दिया है। आरोप है कि शादी से दो दिन पहले ही आरोपी युवक घर आ गया और उसने होने वाली दुल्हन की बहन के साथ दुष्कर्म किया।

less than 1 minute read
Moradabad Crime: दहेज में कार न मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता..

Moradabad Crime News: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के उधमपुर सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र के बरैनी निवासी जीशान के साथ तय किया था। 26 नवंबर को शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले ही लड़के ने घिनौनी हरकत कर दी।

बारात लेकर नहीं आया दूल्हा

24 नवंबर को जीशान भी घर पहुंचा और रात वहां ठहरा था आरोप है कि सभी लोगों के सोने जाने के बाद मंगेतर की छोटी बहन के कमरे घुस गया उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे धमकी दी कि घटना के बारे किसी को बताया तो तेरी बहन से रिश्ता तोड़ दूंगा। अगले दिन उसके जाने के बाद उसने अपनी मां को आपबीती बताई। उसे समझा कर समय शांत कर दिया। इस मामले में पंचायत बुलाई उसमें आरोपी के परिजन भी आए लेकिन वह कार की जिद पर अडे रहे। तय तारीख 26 नवंबर को बारात लेकर नहीं आए।

मंगेतर समेत 7 लोगों पर केस दर्ज

पता करने पर किसी ने बताया कि उसी दिन जीशान की शादी कहीं दूसरी जगह कर दी है। पिता ने बिचौलियों के माध्यम से दहेज में खर्च हुए रुपये और सामान वापस मांगे तो दो दिन बाद देने के आश्वासन के बाद मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर