Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में मामूली विवाद पर स्कूली छात्रों को कुछ दबंगों ने जमकर पीटा। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
Moradabad News: मुरादाबाद में दो गुटों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामूली बात पर ये युवा आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर लाथ घूंसे और बेल्टे चलीं। विवाद बाइक टकराने का बताया गया है।
बता दें कि घटना थाना मूंढापांडे इलाके स्थित पराग मिल्क फैक्ट्री के सामने की है। इस इलाके की सड़क मंगलवार को उस वक्त जंग के मैदान में बदल गई जब मामूली बात पर कई दर्जन युवा आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते भयंकर मारपीट शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने लाठी डंडों व बेल्टों से एक दूसरे को पीटा। घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया।
काफी देर तक दोनों गुटों की भीड़ एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर मारती रही। काफी देर तक चली इस जंग में कई युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार कुछ छात्र बाइक टकराने के बाद आपस में भिड़े थे।