Mahashivratri 2025: यूपी के मुरादाबाद में महाशिवरात्रि पर्व के लिए यातायात को व्यवस्थित करने और सकुशल चलने के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने सोमवार को देर रात रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।
Mahashivratri 2025: मुरादाबाद जिले से होकर गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों को 19 फरवरी की सुबह से 26 फरवरी की देर रात तक निर्धारित रूट से डायवर्ट होकर गुजरना होगा। इस दौरान जिले में आने वाले बाहरी वाहनों के रूट डायवर्ट का प्लान 19 फरवरी से प्रभावी होगा। 26 फरवरी की रात तक जिले में इसी प्लान से यातायात का संचालन किया जाएगा।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर मुरादाबाद से होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर इत्यादि विभिन्न स्थानों से पवित्र नदियों का जल लेने के लिए जाने वाले कांवड़ियों के विभिन्न मार्गों से पैदल, वाहनों द्वारा चलकर शिव मन्दिरों में लाकर जलाभिषेक किया जाता है। बढ़-चढ़ कर शिव मन्दिरों में जाकर जलाभिषेक व पूजा अर्चना करते है।