Vande Bharat Express News: वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन में बदलाव से पांच ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है। नया शेड्यूल आज यानि 5 सितंबर से लागू हो जाएगा। बदले हुए शेड्यूल के अनुसार राज्यरानी एक्सप्रेस नौचंदी एक्सप्रेस कामाख्या एक्सप्रेस मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर और दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर का समय बदला गया है। वंदे भारत की शुरुआत हाल ही में पीएम मोदी ने की थी।
Vande Bharat Express News Update: मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से लोगों को आरामदायक सफर की सुविधा मिली है। इस ट्रेन को चलाने के लिए कई ट्रेनों का अपना मार्ग छोड़ना पड़ गया है। ऐसे में उन ट्रेनों के संचालन के लिए समय में बदलाव किया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए पांच ट्रेनों का शेड्यूल बदला गया है।
नया शेड्यूल पांच सितंबर से लागू होगा। इनमें राज्यरानी एक्सप्रेस (अप और डाउन दोनों दिशा में) नौचंदी एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, मुरादाबाद-नजीबाबाद पैसेंजर (अप और डाउन दोनों दिशा में) और दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर शामिल हैं।
इसी प्रकार से नजीबाबाद मुरादाबाद पैसेंजर नजीबाबाद से अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही सुबह 6:50 पर ही चलेगी, जबकि अमरोहा में 7:22 के बजाय 7:20 और लोधीपुर में अपने निर्धारित समय 7:58 पर पहुंचेगी। लेकिन लोधीपुर से मुरादाबाद तक अब 42 मिनट के बजाय एक घंटा 42 मिनट में पहुंचेगी। जबकि दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर के मुरादाबाद तक स्टेशनों में एक से दो मिनट का अंतर आएगा। जबकि मुरादाबाद सुबह 10:20 के बजाय 10:25 पहुंचेगी।