मुरादाबाद

IMD Weather Update: यूपी में कड़ाके की सर्दी की आहट, इन जिलों में IMD ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

IMD Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने आहट दे दी है। मौसम बेहद सर्द हो चला है। IMD ने अलर्ट जारी किया है कि अगले दो से तीन दिन सुबह और शाम हल्के से घना कोहरा हो सकता है।

less than 1 minute read
IMD Weather Update: यूपी में कड़ाके की सर्दी की आहट

IMD Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार सर्द होता जा रहा है। अब बर्फीली हवाएं भी चलनी शुरू हो गई हैं। फिलहाल दिन में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है। लेकिन सुबह-शाम तेज ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है। इसी बीच IMD ने यूपी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।

IMD ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

IMD के अनुसार आज शनिवार को बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और अमरोहा में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, संभल, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में भी सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, लखनऊ समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने और दिन में धूप निकलने की उम्मीद है।

Also Read
View All

अगली खबर