मुरादाबाद

Delhi Exit Poll: देश में चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं, दिल्ली एग्जिट पोल पर सपा नेता का बड़ा बयान

Delhi Exit Poll: मिल्कीपुर उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन का कहना है किअब चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं है। हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। देश लोकतंत्र से राजतंत्र की ओर बढ़ रहा है।

less than 1 minute read
Delhi Exit Poll: देश में चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं..

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन कहते हैं कि अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुए हैं तो वहां अरविंद केजरीवाल को कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने वह किया है जो देश में कोई नहीं कर सका। हमें एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) को अंतिम फैसला नहीं मानना ​​चाहिए।

अखिलेश यादव ने भी साधा था निशाना (Delhi Exit Poll)

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव भी केंद्र-यूपी सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मर चुका है उसे सफेद कपड़े से ढक देना चाहिए। चुनाव के दिन हमारी शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने में विफल रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे संसद आना था, वरना मैं चुनाव आयोग को ढकने के लिए सफेद कपड़ा लेकर आता। इसके बाद सपा के सभी सांसदों ने हाथ में सफेद कपड़ा लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Published on:
07 Feb 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर