Moradabad News: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर 16 और 17 सितंबर को मुरादाबाद में रहेंगे। इस दौरान वे युवाओं और ग्राम प्रधानों को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Sri Sri Ravi Shankar will come to Moradabad: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर 16 और 17 सितंबर को मुरादाबाद में रहेंगे। इस दौरान वह यूथ मीट में युवाओं को और प्रधान संवाद में ग्राम प्रधानों को संबोधित करेंगे।
17 सितंबर को बुद्धि विहार के होटल व्हाइट हाउस में ग्राम प्रधानों के साथ संवाद का कार्यक्रम है। वहीं टीएमयू पदाधिकारियों ने बताया कि तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में होने वाले विशेष दीक्षा समारोह में उन्हें डीलिट की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। यूथ मीट कार्यक्रम के दौरान श्रीश्री 15 हजार विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और मेंबर ऑफ गवर्निंग बाडी नंदिनी जैन ने उम्मीद जताई कि उनकी उपस्थिति से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होगा।