Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Storm and rain warning in 32 districts of UP:उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, भले ही चक्रवाती स्थिति अब कमजोर हो रही है, लेकिन राज्य के 32 से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आने वाले दिनों में कई इलाकों में गर्मी बढ़ने की भी चेतावनी दी गई है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस सकते हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। बिजली गिरने को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
राजधानी लखनऊ में भोर के समय करीब 3:30 बजे तेज आंधी आई, जिसकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर बीते दो दिनों से चक्रवाती स्थिति बनी हुई थी, जिससे बलिया से सहारनपुर तक एक ट्रफ रेखा बन गई थी। इस ट्रफ के उत्तर में स्थित 40 से अधिक जिलों में आंधी और बारिश के हालात बने। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। मुरादाबाद में हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंची।
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, लखनऊ में आंधी के साथ हल्की बौछार पड़ी जो महज दो-चार मिनट तक रही। बौछार इतनी कम थी कि सड़कें भी ठीक से भीग नहीं सकीं। सुबह तक आसमान साफ हो गया, हालांकि तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार चक्रवाती स्थिति का प्रभाव रविवार सुबह तक रहेगा और फिर धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।
राज्य में सबसे ज्यादा वर्षा मेरठ में दर्ज की गई, जहां 62 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार, रविवार को कानपुर समेत 18 जिलों को छोड़कर शेष जिलों में आंधी और पानी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से ही कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। आंधी-बारिश के चलते आसमान साफ हो चुका है, जिससे दिन में धूप तेज होगी। मौजूदा मौसमी सिस्टम खत्म होते ही अधिकतम तापमान जल्द ही 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
रविवार को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में बादल गरजने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।