29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main Result: जेईई मेंस 2025 के दूसरे चरण का परिणाम जारी, मुरादाबाद के होनहारों ने फिर बढ़ाया मान, आकाश अग्रवाल टॉपर

JEE Main Result: जेईई मेंस 2025 के दूसरे चरण के परिणाम में मुरादाबाद के होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। आकाश अग्रवाल ने 99.978 परसेंटाइल के साथ जिले में टॉप किया, जबकि मोहम्मद फाहद और आदित्य देशवाल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा।

2 min read
Google source verification
Akash of Moradabad was topper in second stage of JEE Mains

मुरादाबाद के होनहारों ने फिर बढ़ाया मान..

JEE Main Result 2025: जेईई मेंस 2025 के दूसरे चरण का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित कर दिया गया। मुरादाबाद जिले के कई होनहार छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

आकाश अग्रवाल ने फिर मारी बाजी

रामगंगा विहार स्थित टीडीआई सिटी निवासी व टैली एकेडमी के संचालक सीए अभिनव अग्रवाल के बेटे आकाश अग्रवाल ने 99.978 परसेंटाइल हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आकाश की ऑल इंडिया रैंक (AIR) 423 रही। पहले चरण में भी आकाश ने जिले में टॉप किया था।

मो. फाहद और आदित्य देशवाल ने जमाया दूसरा और तीसरा स्थान

लाजपत नगर निवासी डॉ. मो. असद खान के बेटे मोहम्मद फाहद ने 99.83 परसेंटाइल स्कोर कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। उनकी ऑल इंडिया रैंक 2679 रही। वहीं, दिल्ली रोड स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट निवासी आदित्य देशवाल ने 99.80 परसेंटाइल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। आदित्य की ऑल इंडिया रैंक 3142 रही।

पहले चरण में भी फाहद और आदित्य ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था, अपनी उपलब्धि को कायम रखते हुए उन्होंने जिले का मान बढ़ाया।

तीन दर्जन से अधिक छात्रों ने हासिल किए 99 परसेंटाइल से अधिक अंक

इस बार जिले के लगभग तीन दर्जन से अधिक छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इससे जिले की शिक्षा व्यवस्था और कोचिंग संस्थानों की मेहनत भी उजागर हुई है।

मेहनत और अनुशासन से मिली सफलता

मोहम्मद फाहद ने बताया कि वे लंबे समय से जेईई की तैयारी कर रहे थे। उनकी बड़ी बहन सारा, जो एमबीबीएस कर रही हैं, ने उन्हें लगातार प्रेरित किया। फाहद ने कहा,

"इंस्टीट्यूट के बाद रात 10 बजे से दो-तीन घंटे पढ़ाई करता था और सुबह 7 से 9 बजे तक भी पढ़ाई का समय निकालता था। सुबह का समय पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा होता है। मम्मी भी जल्दी उठने में मदद करती थीं।"

आदित्य देशवाल ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को दिया। आदित्य ने कहा, "मेरे पापा प्रो. नागेंद्र पाल सुबह उठाने में मदद करते थे। कोचिंग के शिक्षकों का भी बड़ा योगदान रहा। मेहनत से पढ़ाई करने में आनंद आया और परिणाम देखकर लगता है कि मेहनत सफल हो गई।"


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग