मुरादाबाद

UP Weather Update: यूपी में 10 फरवरी तक चलेगी तेज हवा, इन जिलों में फिर गिरेगा पारा, बढ़ सकती है ठंड

यूपी का मौसम, 7 फरवरी 2025: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सहित कई जिलो में गुरुवार दिनभर तेज हवा चलती रही। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

less than 1 minute read

यूपी का मौसम 7 फरवरी 2025:उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाल चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में 7 फरवरी को भी यूपी मौसम साफ रहने के साथ ही तेज हवा का दौर जारी रह सकता है। वहीं 10 फरवरी तक तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है।

फरवरी में गर्मी का एहसास

फरवरी में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वैसे स्वाभाविक तौर पर बसंत पंचमी के बाद से सुबह और शाम के वक्त ही लोगों ठंड जैसा अनुभव होता है। जबकि दिन में गर्मी के दस्तक देने जैसा माहौल प्रतीत होता है। फिलहाल इन दिनों मुरादाबाद सहित कई जिलों का अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री के आसपास देखा जा रहा है।

जानें यूपी का मौसम

7 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान देर रात और सुबह कहीं-कहीं धुंध और छिछला कोहरा छाने के आसार हैं। ऐसे ही 9, 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर