मुरादाबाद

मुरादाबाद में ऑनलाइन हाजिरी का टीचर्स ने किया विरोध, सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में टीचर्स ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। कहा कि पहले स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाई जाए। इसके बाद नया आदेश लागू किया जाए। उन्होंने इसको लेकर सीएम योगी को ज्ञापन भी भेजा।

less than 1 minute read

Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बेसिक स्कूलों के शिक्षक मुरादाबाद के कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए। उन्होंने ऑनलाइन हाजिरी, पंजिकाओं के डिजिटलीकरण के विरोध समेत समेत विभिन्न मुद्दों पर डीएम के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजा। शिक्षकों ने सरकार से अपील की है कि ऑनलाइन हाजिरी व पंजिकाओं के डिजिटलीकरण के आदेश वापस लिए जाएं।

संगठन ने मांग की है कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को 15 सीएल, समेत अन्य सुविधाएं दी जाए। कैशलेस चिकित्सा सुविधा (बिना प्रीमियम) दी जाए। शिक्षकों का ससमय स्थानानतंरण, पदोन्नति की जाए। वेतन विसंगति का निराकरण किया जाए। विद्यालयों में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।

Published on:
11 Jul 2024 08:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर