UP Rains News: बारिश, तेज धूप और फिर उमस यूपी में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। मानसून के मौसम ने इस बार मुरादाबाद सहित यूपी के सभी शहरों में समय से दस्तक दी। लेकिन अब बूंदाबांदी और धूप निकलने के बाद उमस परेशान कर रही है।
UP Rains News Today: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश हुई। कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालत भी हुए, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है। मुरादाबाद में तेज धूप होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।
गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही के बीच धूप होगी। बारिश के आसार नहीं हैं। शुक्रवार से मौसम बदलेगा और 35 जिलों में बरसात का दौर फिर शुरू होगा। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन बाद मुरादाबाद के आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू होगी।
अगले सप्ताह से मानसून फिर जोर पकड़ेगा और ज्यादातर हिस्सों में जमकर बादल बरसेंगे। फिलहाल, दो दिन गर्मी और उमस परेशान करेगी। साथ ही यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।