मुरादाबाद

Rain Alert: यूपी में 9 जुलाई तक इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

UP Rain Alert Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल 9 जुलाई तक जारी रहेगा। बीच-बीच में धूप आती जाती रहेगी। उमस भी बढ़ेगी लेकिन 9 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन भर रुक-रुककर भारी बारिश होती रहेगी। यही वजह है कि लखनऊ मौसम केंद्र ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
UP Rain Alert Update

UP Rain Alert Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल 9 जुलाई तक जारी रहेगा। बीच-बीच में धूप आती जाती रहेगी। उमस भी बढ़ेगी लेकिन 9 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों में दिन भर रुक-रुककर भारी बारिश होती रहेगी। यही वजह है कि लखनऊ मौसम केंद्र ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक आज यानी शनिवार को जिन जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है उसमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर, नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में आज के लिए येलो अलर्ट जारी है। यहां के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इन जिलों में कल यानी रविवार को भी बारिश होगी।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट आज के लिए जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कल भी इन्हीं जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Published on:
06 Jul 2024 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर