मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, 26, 27, 28 और 29 सितंबर को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

UP Rains News: उत्तर प्रदेश में आज से चार दिन तक आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात बिहार के रास्ते फिर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के कई जिलों में 26, 27, 28 और 29 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
UP Rains: यूपी में 26, 27, 28 और 29 सितंबर को होगी झमाझम बारिश।

UP Rains Alert Today: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात बिहार के रास्ते फिर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। इससे गुरुवार व शुक्रवार बूंदाबांदी और शनिवार व रविवार मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चार दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 को बूंदाबांदी व 28 और 29 को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है।

इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर समेत प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती, सोनभद्र, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया इन जिलों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।

अलगे चार दिनों तक होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले चार दिन झमाझम बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26, 27, 28 और 29 सिंतबर को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने इन चार दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। IMD की माने तो इन चार दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-30 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की उम्मीद है।

Also Read
View All

अगली खबर