मुरादाबाद

UP Rains: यूपी के 33 जिलों में अगले 72 घंटे होगी बारिश, 23 से 25 जुलाई तक बरसेगा पानी ही पानी

UP Rains: उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में अगले 72 घंटे (23 से 25 जुलाई) तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
UP Rains: यूपी के 33 जिलों में अगले 72 घंटे होगी बारिश | Image Source - Social Media

UP Rains in 33 Districts: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यूपी के 33 से अधिक जिलों में अगले 72 घंटों (23 से 25 जुलाई) तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें

अखिलेश यादव के करीबी को थप्पड़ों से पीटा, कुर्सी पर बैठने को लेकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, मच गई अफरा-तफरी

मौसम विभाग का अलर्ट - कहां बरसेंगे मेघ?

आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिन 33 जिलों और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें शामिल हैं: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि।

इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

खतरे की घंटी: जलभराव और बाढ़ का संकट

विशेषज्ञों के मुताबिक लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान और नदी-नालों में उफान आने की संभावना भी जताई गई है।

Also Read
View All

अगली खबर