मुरादाबाद

UP Rain Today: यूपी में ठंड और कोहरे का कहर, इन जिलों में बर्फीली हवाओं के साथ होगी बारिश

UP Rain Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते यूपी में लोग ठिठुर रहे हैं। बादल छाए रहने और घने कोहरे की धुंध से दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
UP Rain Today: यूपी में ठंड और कोहरे का कहर..

UP Rain Today: यूपी में शीतलहर का कहर जारी है। ऐसे में कल सोमवार को मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर जिलों में बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल समेत अन्य जगहों पर लगातार बर्फबारी हो रही है।

तापमाम में फिर से होगी गिरावट

जिसके कारण मैदानीय इलाकों में लगातार शीतलहर का कहर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि अगले दो दिनों बाद यूपी के तापमाम में फिर से गिरावट होगी और हाड़ कंपाने वाली ठंड कहर बरपाएगी।

यह भी पढ़ें:

शीतलहर के साथ बारिश की संभावना

कल सोमवार को यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा सहित रामपुर और आस-पास के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। खासकर, ग्रामीण इलाकों में गलन से लोगों का हाल-बेहाल हो सकता है। शीतलहर के साथ ही बारिश की भी संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर