UP Rain Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते यूपी में लोग ठिठुर रहे हैं। बादल छाए रहने और घने कोहरे की धुंध से दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
जिसके कारण मैदानीय इलाकों में लगातार शीतलहर का कहर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि अगले दो दिनों बाद यूपी के तापमाम में फिर से गिरावट होगी और हाड़ कंपाने वाली ठंड कहर बरपाएगी।
यह भी पढ़ें:
कल सोमवार को यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा सहित रामपुर और आस-पास के जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। खासकर, ग्रामीण इलाकों में गलन से लोगों का हाल-बेहाल हो सकता है। शीतलहर के साथ ही बारिश की भी संभावना है।