मुरादाबाद

UP Rains: सावधान! यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, आंधी तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी

UP Rains News: उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार को यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट की उम्मीद है।

less than 1 minute read
UP Rains: सावधान! यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश..

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 फरवरी बुधवार से कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि बारिश की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड का असर कम हुआ है, जिससे दिन के समय तेज धूप महसूस की जा रही है।

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार 5 फरवरी को यूपी के करीब 14 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में मुरादाबाद, संभल, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा, फिरोजाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, अमरोहा शामिल है। यहां हल्की बारिश की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर