Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में एक युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम
Moradabad Accident: मुरादाबाद में एक युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिले के कोतवाली क्षेत्र नगलिया में काम करके घर आ रहा स्कूटी सवार युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिवार के लोगों को समझने का प्रयास किया। देर शाम मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी गई।