Tragic Accident: यूपी के मुरादाबाद में तीन दोस्तों की हादसे में मौत हो गई। एक साथ तीन घरों के चिराग बुझ गए। परिजनों में मातम छा गया।
Big Accident News: मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके में सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में बाइक सवार तीन छात्र पीछे से घुस गए। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के सिर में गंभीर चोटें लगीं। तीनों छात्र मुरादाबाद से अपने घर जा रहे थे।
अमरोहा जिले के निवासी शोभित, अमित और शिवा तीनों मुरादाबाद के आइएफटीएम में पढ़ते थे। तीनों सोमवार को किसी काम से बाइक द्वारा मुरादाबाद आए थे। काम खत्म कर बाइक से घर वापस जा रहे थे।
जैसे ही तीनों लौधीपुर राजपूत के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में बाइक अनियंत्रित होकर घुस गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके चलते सिर में गंभीर चोट आई। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे की खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया।