मुरादाबाद

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के दो सदस्य, हाईस्कूल का अंग्रेजी पेपर देते गिरफ्तार – UP Board Exam 2025

UP Board Exam 2025: प्रशासन के कड़े इंतजामों के बाद भी उत्तर प्रदेश में 10 और 12वीं की परीक्षा में सोल्वर गैंग सक्रिय है। मुरादाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान सोल्वर गैंग के दो सदस्य पकड़े गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के दो सदस्य..

UP Board Exam 2025 News: माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की पहली पाली में हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर गैंग के दो सदस्य मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में पकड़े गए। जिला विद्यालय के निरीक्षक देवेंद्र पांडे ने दोनों आरोपियों को कटघर पुलिस के हवाले कर दिया है। पकड़े गए परीक्षा सॉल्वर में से एक 12वीं का छात्र तो दूसरा बीएससी का छात्र है।

5000 रुपये प्रति पेपर हुई डील

पकड़े गए आरोपियों में एक 12वीं का और दूसरा बीएससी का छात्र है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि 5000 रुपये प्रति पेपर के हिसाब से डील हुई थी। परीक्षा में नकल कराने और सॉल्वर बैठाने के इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सख्त कर दी है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर