Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में नामचीन कालेज की दो छात्राओं के लापता होने से कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, देर रात पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीमों ने सर्विलांस की मदद से दोनों छात्राओं बरामद कर लिया।
Moradabad News Today: मुरादाबाद में शहर के एक नामचीन स्कूल की 2 छात्राएं लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इसी के साथ स्कूल प्रशासन ने परिजनों को जानकारी दी है कि एक छात्रा ने अपनी दादी की मौत का बहाना बनाया था।
यह मामला मुरादाबाद में कांठ रोड पर स्थित स्कूल का था। यहां पढ़ने वाली दो छात्राएं रोजाना की तरह मंगलवार को भी घर से स्कूल के लिए गई थीं। लेकिन छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटीं। कुछ देर इंतजार करने के बाद परिजनों को फिक्र हुई तो परिजन बच्चियों को ढूंढते हुए स्कूल तक पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर जानकारी हुई कि दोनों छात्राएं तो मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे ही स्कूल से जा चुकी हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों छात्रों को पुलिस ने शहर के बाहर से बरामद कर लिया है। देर रात मिली जानकारी पर पुलिस अधिकारीयों ने कुछ बताने से अभी इंकार कर दिया है। पता चला है कि मोबाइल की लोकेशन के आधार पर छात्राओं को ढूंढा।